"साधु मामा काहे पागलाइल बानी".. लालू-राबड़ी के फैमिली ड्रामे पर बन गया गाना

"साधु मामा काहे पागलाइल बानी".. लालू-राबड़ी के फैमिली ड्रामे पर बन गया गाना

PATNA: साधु यादव और लालू परिवार में चल रहे विवाद पर एक गाना तैयार किया गया है। गायिका दीपांजलि यादव ने इस गाने को स्वर दिया है। 'साधु मामा काहे पागलाइन बानी' नाम से यह सांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर 21 घंटे पहले अपलोड किया गया है जिसे अब तक 27 हजार लोग देख चुके हैं। यह गाना तेजी से वारयल हो रहा है। 


यह गाना पूरी तरह से लालू यादव और तेजस्वी यादव को समर्पित किया गया है। गाने के माध्यम से साधु यादव को यह बताने की कोशिश की गयी है कि आज वे जो कुछ भी हैं वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बदौलत है। इस सांग में यह बताने की कोशिश की गयी है कि तेजस्वी ने दूसरे धर्म में शादी करके कोई गलती नहीं की है। 


गाने के माध्यम से यह बताया गया कि धरती पर कोई जाति नहीं है सिर्फ और सिर्फ दो ही जाति हैं एक नर और दूसरा नारी। गाने में साधु यादव को कंस मामा कहकर संबोधित किया गया है जबकि तेजस्वी और तेजप्रताप के रिश्ते को कृष्ण और अर्जुन का रिश्ता बताया है। दोनों भाइयों के रिश्ते को इस गाने में बेहतर बताया गया है। 


दीपांजलि के स्वर में सोशल मीडिया पर वायरल इस गीत साधु यादव को टारगेट किया गया है। बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव, रोहणी आचार्य ने भी साधु यादव को कंस मामा कहकर संबोधित किया था। यू ट्यूब स्क्रीन पर सबसे पहले गायिका दिपांजली यादव का फोटो लगा हुआ है। तेजस्वी और उनकी पत्नी रेचल की शादी का फोटो भी लगाया गया है। यही नहीं साधु यादव को मुकुट पहना कंस मामा के तौर पर दर्शाया गया है तो वही तेजप्रताप यादव को कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन के रुप में दिखाया गया है। 

गाना सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे..  'साधु मामा काहे पागलाइन बानी'