1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 10:06:10 AM IST
- फ़ोटो
FIROZPUR: शिवरात्री पर शिव के गेट अप और जनमाष्टमी पर कृष्ण के लुक में नजर आए लालू के छोटे लाल तेज प्रताप यादव अक्सर अपने भक्ति भाव और लुक्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तेजप्रताप यादव साधु के वेश में मंदिर में दिखे हैं.
बिहार की राजनीति से दूर तेजप्रताप यादव पंजाब के फिरोजपुर झिरका के ऐतिहासिक पांडव कालीन मंदिर पहुंचे. तेजप्रताप ने मंदिर में भगवान भोले का दर्शन किया. शिवलिंग पर जलाभिषेक कर उन्होंने भगवान शिव की पूजा की. पूजा-पाठ करने के बाद तेजप्रताप यादव करीब दो घंटे तक मंदिर में एकांतवास में समय बिताया.
तेजप्रताप यादव अपने 5-6 दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचे थे. शिवमंदिर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल ने तेजप्रताप यादव के मंदिर पहुंचने पर उनका स्वागत किया और उन्हें भगवान शिव और पार्वती की तस्वीर भेंट की. तेजप्रताप यादव ने अरावली की पहाड़ियों और हरियाली का भी लुत्फ उठाया.