ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Samastipur News: ‘दुष्कर्म के आरोपियों को बचा रही बिहार पुलिस’ VIP नेता देव ज्योति का बड़ा आरोप Bihar Police Constable Result: बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 21 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती; चयनित अभ्यर्थियों में 8 ट्रांसजेंडर भी शामिल India's favourite snack: समोसा कैसे बन गया भारतीय खानपान का अहम हिस्सा, क्या आप जानते हैं भारत में कहां से आया?

सदन के अंदर BJP का हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले में सरकार से पूछा सवाल तो बेल में उतरे माले विधायक

1st Bihar Published by: GANESH SHAMRAT Updated Thu, 16 Mar 2023 11:07:49 AM IST

सदन के अंदर BJP का हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले में सरकार से पूछा सवाल तो बेल में उतरे माले विधायक

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जोरदार हंगामा शुरू हो गया है। माले के विधायक बेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। यह हंगामा बीजेपी की तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में सरकार पर सवाल पूछने को लेकर हुआ है।


दरअसल, विधानसभा के अंदर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बिहार सरकार पर हमलावर नजर आई। बीजेपी ने सरकार पर यह आरोप लगाया कि, रात के अंदर इस कदर भ्रष्टाचार हो रहा है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जिसके बाद राजद विधायक इसका विरोध करने लगे और उसकी ही सहयोगी पार्टी माले के विधायक बेल में उतर कर बीजेपी का विरोध जताने लगे। यह सब मामला बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने सदन में हुआ। लेकिन, उन्होंने इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की।


इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सत्ता पक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से तामिलनाडू मामले में माफी मांगने को कहा। माले विधायकों ने मांग उठाया कि तमिलनाडु की घटना में नेता प्रतिपक्ष ने अफवाह फैलाने की कोशिश की। फर्जी वीडियो के आधार पर दो राज्यों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई। ऐसे में विजय सिन्हा माफी मांगें। इस पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि किसी भी समय वे चर्चा को तैयार हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मीडिया के सामने तमिलनाडु प्रकरण पर बहस करें।  लेकिन, माले विधायक अपनी जिद पर अड़े रहे।  स्पीकर के बार-बार कहने के बाद भी माले विधायक शांत नहीं हुए। इसके बाद माले विधायक वेल में पहुंच गए। तभी नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये लोग भ्रष्टाचारी हैं ,भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने को लेकर ऐसा कर रहे। सत्ता पक्ष के लोग वेल में पहुंच रहे, यह उचित नहीं है।


इसके बाद स्पीकर के समझाने पर वो शांत हुए तो भूमि राजस्व विभाग के सवाल पर भाजपा के तरफ से हंगामा शुरू कर दिया गया।  भाजपा के तरफ से पार्टी के विधायक जीवेश मिश्रा बेल में आकर हंगामा करने लगे। इसके बाद स्पीकर ने बीजेपी के बेल मे आने एवं हंगामा करने पर नाराजगी जताते हुए कहा की आसान को प्रेसर देकर अपना बात मनवाना यह नहीं चलेगा। इसके बाद भाजपा ने यह आरोप लगाया कि आसान के तरफ से गलत नाम पुकारता जाता है।  इसके साथ ही साथ सरकार भी गलत जवाब देती है। आसन पर यह आरोप राम सिंह की जगह राम रतन सिंह बोलने को लेकर लगाया गया है। हालांकि, बाद में स्पीकर ने नाम में सुधार कर लिया।