NAWADA : नये कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. जिसके समर्थन में कांग्रेस, राजद व वामदल पार्टी के नेताओं ने अहले सुबह से ही सड़कों पर निकलकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
बाजार मे जरूरी सामानों की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं. जबकि नेशनल हाईवे 31 पर गाड़ियों का परिचालन आम दिनों की तरह देखने को मिला. वहीँ बंद समर्थकों द्वारा लोगों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील किया जा रहा है.
राजद नेता ने कहा कि किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद है जिसका सर्मथन राष्ट्रीय जनता पार्टी कर रहा है. सरकार द्वारा पारित किसान बिल किसानों के हित में नहीं है और जबतक इसे वापस नहीं लिया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.