टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में पांच लोगों की मौत; कई घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 26 Aug 2024 11:53:28 AM IST

टेंट का सामान लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में पांच लोगों की मौत; कई घायल

- फ़ोटो

HAZARIBAGH: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना चरही थाना क्षेत्र की है।


बताया जा रहा है कि रविवार की शाम एक ट्रक पर टेंट का सामान लेकर कुछ लोग कहीं जा रहे थे, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद ट्रक पर सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई है। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।