1st Bihar Published by: Ranjit Updated Mon, 25 May 2020 01:31:20 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : कोरोना संकट की महामारी के बीच इस वक्त एक ताजा खबर मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है. दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से ये दोनों भागकर ससुराल जा रहे थे. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना इलाके की है. जहां ढ़ाका-मोतिहारी रोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो मजदूरों की स्पॉट डेथ हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर एक बाइक पर स्वर होकर अपने ससुराल जा रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बताया गया कि दोनों व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटे थे. दोनों को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. जहां से दोनों चुपके से भाग निकले. भागने के दौरान जैसे ही वो चिरैया थाना के ढाका-मोतिहारी पथ के बनस्पति माई मंदिर के पास पहुंचे एक गाड़ी ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई. प्रशासनिक टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है.