ICC हाल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन, ट्वीट कर जताई खुशी

ICC हाल ऑफ फेम में शामिल हुए सचिन, ट्वीट कर जताई खुशी

DESK : भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किए गए हैं. सचिन तेंदुलकर इस सम्मान को पाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की खुशी जताई है. https://twitter.com/ICC/status/1151967756885090314 सचिन ने आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किए जाने पर अपने परिवार, दोस्तों और फैन का शुक्रिया अदा किया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज कैथरीन फिट्जपैट्रिक के साथ आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. नवंबर 2013 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं, जो अभी भी एक रिकॉर्ड है. उन्हें दुनियां में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन ने ट्विटर पर लिखा, ""आईसीसी के हाल ऑफ फेम में शामिल होने से मैं बहुत खुश हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं उसमें बहुत सारे लोगों का योगदान है."" https://twitter.com/sachin_rt/status/1152181605080768512 उन्होंने कहा, ""इसके लिए मेरे परिवार, दोस्तों और पूरी दुनिया के प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. कैथरीन फिट्जपैट्रिक और एलन डोनाल्ड को भी बहुत बधाई.