PATNA : जल्द ही बिहार के सभी अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रूम बनाया जाएगा. जिसमें सर्वेक्षण नक्शा, खतियान की अपडेट जानकारी सहित अन्य सभी कार्य संचालन के लिए 2136 डाटा एंट्री ऑपरेटरों की बहाली होगी.
एक अंचल में चार ऑपरेटर नियुक्त किए जाएंगे. रिकॉर्ड रूम निर्माण के लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय सभी जिलाधिकारियों को पैसे देगा. प्रति अंचल 20 लाख 10 हजार दिए जाएंगे. पहले चरण में 134 अंचलों में मॉडर्न रिकॉर्ड रुम और यहां के लिए अपस्कर एवं उपकरण के लिए पैसे दिए जा रहे हैं. 134 अंचलों में ऐसे रिकॉर्ड रुम बन गए हैं.
एक रिकॉर्ड रूम के संचालन के लिए चार कंप्यूटर ऑपरेटर की बहाली की जानी है. कैबिनेट से सहमति मिलने के बाद 2136 डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी. इन कर्मियों के वेतन पर सलाना 66 करोड़ 64 लाख खर्च होगें.