जेडीयू नेता छोटू सिंह की पहल लाई रंग, नहीं हटेंगी सबा और फराह की दुकान, मौर्यालोक में उसी जगह सजेगी फास्ट फूड की लजीज दुकान

जेडीयू नेता छोटू सिंह की पहल लाई रंग, नहीं हटेंगी सबा और फराह की दुकान, मौर्यालोक में उसी जगह सजेगी फास्ट फूड की लजीज दुकान

PATNA: सिर से जुड़ी सबा और फराह की फास्ट फूड की दुकान मौर्यालोक में फिर से उसी जगह पर सजेगी. इस मामले में जेडीयू नेता छोटू सिंह की पहल रंग लाई और अब उनकी कोशिशों के बाद सबा और फरहा के चेहरे की मुस्कान एक बार फिर से लौट आई है. दोनों बहनों की परेशानियों को देख जेडीयू नेता छोटू सिंह ने उनकी मुलाकात नगर निगम के कमिश्नर अनुपम से कराई. जहां नगर निगम कमिश्नर ने दोनों बहनों को दुकान नहीं हटाने का भरोसा दिया. नगर निगम के इस भरोसे के बाद दोनों बहनों ने सीएम नीतीश कुमार और कमिश्नर अनुपम को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. बता दें कि मौर्यालोक में दोनों बहनों को फास्ट फूड की दुकान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर ही अलॉट की गई थी. इस दुकान से मिले पैसे से ही सबा और फरहा का पूरा परिवार चलता है और उनकी दवाईयों का खर्च निकलता है. दरअसल दोनों बहनों की फास्ट फूड की दुकान को सरकार के आदेश के बाद तोड़ दिया गया था. इस कदम के बाद उनकी फास्ट फूड की दुकान बंद हो गई और दोनों बहनों को आर्थिक परेशानी होने लगी. इस बीच दोनों बहनों की परेशानी देख जेडीयू नेता छोटू सिंह ने पहल की और दोनों बहनों की मुलाकात नगर निगम कमिश्नर से कराई. इस मुलाकात में नगर निगम कमिश्नर ने दोनों बहनों की दुकान उसी जगह पर लगाए जाने का भरोसा दिया. इस फैसले के बाद दोनों बेहद खुश हैं. बता दें कि सबा और फरहा पटना के समनपुरा इलाके की रहने वाली हैं लेकिन दोनों बहनों का सिर बचपन से ही जुड़ा है. सर्जरी के जटिल होने के चलते दोनों को अलग करने के लिए ऑपरेशन टाल दिया गया है.