रूपेश हत्याकांड : आर्म्स केस में रितुराज के खिलाफ चार्जशीट दायर, चौथे आरोपी की तलाश जारी

रूपेश हत्याकांड : आर्म्स केस में रितुराज के खिलाफ चार्जशीट दायर, चौथे आरोपी की तलाश जारी

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के आरोपी रितुराज के खिलाफ पटना पुलिस ने पहली चार्जशीट दायर कर दी है। पटना पुलिस ने आरोपी रितुराज के खिलाफ केस में पहली चार्जशीट दायर की है। मुख्य आरोपित रितुराज के खिलाफ रामकृष्णा नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुलिस ने याचिका दायर की है।


रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितुराज की गिरफ्तारी रामकृष्णा नगर थाना इलाके के खेमनीचक से हुई थी। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया पिस्टल और उसके साथ कारतूस भी बरामद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने रामकृष्णा नगर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया था। इसी मामले में रितुराज को जेल भेजा गया था। आर्म्स एक्ट का केस दर्ज करने के बाद शास्त्रीनगर थाने में दर्ज रूपेश सिंह हत्याकांड में रितुराज को आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार्जशीट दायर नहीं की है। रितुराज के दूसरे साथी सौरव कुमार को भी एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। सौरव के खिलाफ भी अगमकुआं थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 


हाई प्रोफाइल रूपेश सिंह मर्डर केस के चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की टीम दो दिन पहले पटना सिटी भी पहुंची थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि चौथा आरोपी यहां छिपा हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पटना पुलिस अब उसके घर की कुर्की जब्ती करने की तैयारी में भी है।