ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात

रूपेश हत्याकांड : आरोपी ऋतुराज की पत्नी को पटना पुलिस ने दो रात थाने में किया टॉर्चर, बदन से कपड़े उतरवाकर डंडे से पीटने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Feb 2021 02:23:09 PM IST

रूपेश हत्याकांड : आरोपी ऋतुराज की पत्नी को पटना पुलिस ने दो रात थाने में किया टॉर्चर, बदन से कपड़े उतरवाकर डंडे से पीटने का आरोप

- फ़ोटो

PATNA :  राजधानी पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की पत्नी, भाई, बहन और पिता ने पहले ही पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावों पर अविश्वास जताया और अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतु राज की पत्नी साक्षी ने बड़ा खुलासा किया है. ऋतु राज की पत्नी साक्षी और उसकी मां पुष्पा देवी ने पटना पुलिस की बर्बरता को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. यहां सुनिए ऋतुराज की पत्नी साक्षी की पूरी बात...


फर्स्ट बिहार की टीम से बातचीत में ऋतु राज की पत्नी साक्षी और उसकी मां पुष्पा देवी ने कई आरोप लगाए. हत्याकांड के आरोपी ऋतु राज की पत्नी साक्षी ने आरोप लगाया कि "मेरे पति (ऋतु राज) को फंसाया गया है. पुलिस मुझे उठा के ले गई थी. थाने में पुलिसवालों ने मेरे बदन से कपड़े (स्वेटर) उतारे और फिर हमको बहुत बेरहमी से पीटा. सिर में बहुत मार (चोट) लगी है. घुटने पर डंडे से मारा गया है. मेरे शरीर से शॉल को हटाकर बदन से अन्य कपड़ों को उतारकर (थाने में) नंगा करने की बात कही गई."


ऋतु राज की पत्नी साक्षी ने आगे कहा कि "जिस दिन ऋतु राज को गिरफ्तार किया गया, उसी दिन मुझे भी पुलिस उठा के थाने ले गई. पटना के पुलिसवालों ने मुझे अपने साथ दो दिन और दो रात रखा. पुलिसवाले मेरे शरीर से सारे कपड़े उतारकर नंगा करने की धमकी दे रहे थे और ऋतु राज को (रूपेश की) हत्या का जुर्म कुबूल करने का दबाव बना रहे थे. पुलिसवाले मुझे बहुत अश्लील गालियां दे रहे थे. थाने में और भी ज्यादा अश्लील बातें बोली गईं और मेंटल हैरेसमेंट किया गया. जब मेरे घर से ऋतु राज को गिरफ्तार किया गया तो उस वक्त कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ था. उन्हें हथियार दे दिया गया है. पापा और मेरे हस्बैंड (ऋतुराज) को ले जाने के बाद पुलिस वापस उन्हें लेकर आई थी. और फिर मेरे बेडरूम में हथियार रखा गया. और फिर उनके हाथ में हथियार देकर उन्हें ले जाय गया. पुलिस खुद हथियार लायी थी." जबकि पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का दावा किया है कि उन्होंने हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुरज के साथ मर्डर वेपन (हथियार) को बरामद किया है.




पत्नी साक्षी ने आगे बताया कि "एयरपोर्ट थाने में (पटना के) एसएसपी और उनके साथी पुलिसकर्मी भी थे." अपने घुटने पर काले निशान को दिखाते हुए रोती-कलपती साक्षी ने कहा कि उसके एंकल (टखना) पर भी मारा गया. थाने में सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी थी और बाकी सब के सब पुरुष पुलिसवाले थे. जब ये सारी घटनाएं हो रही थीं तो मेरे पति ऋतु राज वहीं सामने थे."


पत्नी साक्षी ने आगे कहा कि "ऋतु राज ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, ये बात वो नहीं बता सकती है लेकिन उसे भरोसा नहीं है कि उसके पति ने ऐसा गुनाह किया." जब ऋतु राज ने पटना पुलिस के सामने हत्या को अंजाम देने की बात कुबूल किया तो उसे थाने से छोड़ दिया गया.


बाइक चोरी के सवाल पर साक्षी ने कहा कि "ऋतु राज के पास 3 बाइक थी. उसमें से एक पुरानी बाइक को पापा यानी कि उसके ससुर ने बेच दिया था." 


साक्षी ने कहा कि जब शनिवार (6 फ़रवरी) को वह पटना के पीएमसीएच में चोट का इलाज कराने गई तो वहां भी कुछ पुलिसवाले थे. उसने आगे कहा कि मेरे पति से जबरदस्ती जुर्म कुबूल कराया गया है. जब किसी भी पत्नी को उसकी के पति के सामने नंगा किया जायेगा तो कोई भी व्यक्ति मजबूरन कुबूल कर ही लेगा. साक्षी ने कहा कि उसके पति को फंसाया गया है.


हत्यारोपी ऋतु राज के ऊपर मोतिहारी में दर्ज 2016 वाले मामले को लेकर साक्षी ने जानकारी दी कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उनकी शादी ढाई साल पहले हुई थी. उनकी एक मासूम बेटी भी है. अगर मेरे पति गुनहगार हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए लेकिन मैं सीबीआई से जांच कराने की मांग करती हूं. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भी न्याय की गुहार लगाने जाउंगी. मेरा (थाने में) चीरहरण हुआ है. मुझे इंसाफ चाहिए.