1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 16 Aug 2019 09:00:08 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बीजेपी सांसद रूपा गांगुली के बेटे को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया है. दरअसल रूपा गांगुली के बेटे आकाश ने शराब के नशे में दक्षिण कोलकाता के एक क्लब की दीवार में अपनी कार से टक्कर मार दी थी. बताया जा रहा है कि वो कथित रूप से नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे. हादसे में कई लोग बाल-बाल बच गये. सूत्रों के मुताबिक शराब के नशे में आकाश मुखोपाध्याय गोल्फ गार्डन क्षेत्र में गुरुवार रात को अपनी कार मोड़ रहे थे, तभी कार क्लब की दीवार से जा टकरायी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि इस दौरान कई लोग बाल-बाल बचे क्योंकि कार की स्पीड बहुत तेज थी. कार का एक हिस्सा टूट गया और चालक उसमें फंस गया.