ट्विटर पर केवल RSS को फॉलो करते हैं संघ प्रमुख भागवत, 49 हजार से ज्यादा फॉलवर्स लेकिन आज तक नहीं किया ट्वीट

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:27:44 PM IST

ट्विटर पर केवल RSS को फॉलो करते हैं संघ प्रमुख भागवत, 49 हजार से ज्यादा फॉलवर्स लेकिन आज तक नहीं किया ट्वीट

- फ़ोटो

  DESK : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का अपना एक खास रुतबा है। संघ के संगठन और उसके प्रभाव का ही असर है कि इसी साल मई महीने में ट्विटर पर एक्टिव होने वाले संघ प्रमुख मोहन भागवत के अब तक 49 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मोहन भागवत का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल एक्टिव हुआ था। तब से लेकर आज तक संघ प्रमुख के ट्वीटर हैंडल से एक भी ट्वीट नहीं हुआ है। बावजूद इसके उनके फॉलोअर्स की संख्या 50,000 पहुंचने वाली है। संघ प्रमुख को फॉलो करने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी भी शामिल हैं। खास बात यह है कि संघ प्रमुख का ट्विटर हैंडल केवल RSS के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल को फॉलो करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी भी अन्य बड़े चेहरों के ट्विटर हैंडल को संघ प्रमुख के ट्विटर हैंडल से फॉलो नहीं किया गया है। अब इंतजार इस बात का है कि संघ प्रमुख के टि्वटर हैंडल से पहला ट्वीट कब आता है।