मोहन भागवत बोले देश की भलाई हिन्दू ही करेंगे, कुछ भी हुआ तो जिम्मेवार यही होंगे

मोहन भागवत बोले देश की भलाई हिन्दू ही करेंगे, कुछ भी हुआ तो जिम्मेवार यही होंगे

RANCHI:  आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रांची में समागम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की भलाई हिन्दू ही कर सकते हैं. वह देश की भलाई और जिम्मेवारियों से भाग नहीं सकते हैं. अगर देश को लेकर कुछ भी हुआ तो जिम्मेवारी हिन्दुओं पर ही आएगी. 

रांची में आरएसस का समागम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल हो रहे हैं. भागवत ने कहा कि हम अपने लिए नहीं दूसरे के लिए जीते हैं. 

भागवत ने कहा कि समाज के लिए सभी वर्ग के लोग एक ही है. हम सब भारत के लोग अपनी पूजा को कायम रखते हुए हम भारत के लोग हैं. हम समाज के साथ जुड़े रहते हैं. हमसब एक है. हमारी एकता को जोड़ने वाला भारत की संस्कृति हैं. इस समागम में 1500 लोग शामिल हो रहे हैं. बीजेपी के कई नेता भी शामिल हो रहे हैं.