दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 बच्चों की मौत, पांच बच्चे नदी में डूबे

दाह संस्कार में शामिल होने गए 2 बच्चों की मौत, पांच बच्चे नदी में डूबे

ROHTAS : बिहार के रोहतास में दाह संस्कार में शामिल होने गए 5 बच्चे नदी में डूब गए. इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है, घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.


घटना रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र की है, जहां दरिहत थाना क्षेत्र में सोन नदी में एक दाह संस्कार में शामिल होने गए पांच लड़के नदी में नहाने के दौरान डूब गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीन लड़कों को पानी से बाहर निकाल लिया गया. जबकि 2 लड़के की मौत हो गई. मृतक 18 वर्षीय विकास कुमार और 12 वर्षीय धनजी कुमार दरिहट का ही निवासी थे.


स्थानीय लोगों ने कृष्णा और राजेश को पानी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक अन्य युवक की स्थिति ठीक-ठाक है. बताया जा रहा है कि दरिहट के बसंत प्रसाद के वृद्ध माता के मृत्यु के बाद दाह संस्कार में शामिल होने गांव से लोग सोन नदी में गए थे. बाद में सभी लड़के नदी में नहाने लगे. इसी दौरान 5 लड़के पानी में डूब गए. तीन लोगों को तो ग्रामीणों ने बचा लिया. दोनों मृतको के शव को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.