SASARAM: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला रोहतास के बिक्रमगंज से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक कारोबारी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना दिनारा थाना क्षेत्र के सुरतापुर की है।
घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जाता है। घायल संतोष सेठ को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। वारदात की जानकारी देते हुए रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि संतोष सेठ जैसे ही कहीं जाने के लिए अपने घर से निकले तो रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग उनसे उलझ गए तथा फायरिंग कर दी।
फायरिंग में उन्हें गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। एसपी ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मिले है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।