DESK : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें पता है कि टेस्ट मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन पर गंभीर चर्चा हो सकती है, लेकिन सभी फैसले ‘टीम के हितों को ध्यान में रख कर’ किए जाते हैं. भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही सीरीज के अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 318 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के लिए टीम में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा को जगह नहीं दिए पर काफी चर्चा हुई थी. पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इसे ‘आश्चर्यचकित करने वाला’ फैसला बताया था.
टीम में जगह पाने वाले इकलौते स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपनी उपयोगिता साबित की. जडेजा पहली पारी में अर्धशतक बनाने के बाद दो विकेट चटकाकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम सब चर्चा करके तय करते हैं कि टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ क्या होगा. अंतिम 11 पर हमेशा चर्चा हो सकती है लेकिन लोगों को पता है कि यह टीम के हित में है.’
अनुभवी रोहित शर्मा की जगह युवा हनुमा विहारी को टीम में जगह देने का कोहली का फैसला भी सही रहा. कोहली ने कहा, ‘विहारी को इसलिए जगह मिली क्योंकि यह टीम संयोजन के लिए जरूरी था. कई बार ओवर रेट को पूरा करने के लिए कामचलाऊ गेंदबाज की जरूरत होती है.’ सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह टेस्ट में जसप्रीत बुमराह अपनी फॉर्म और फिटनेस के शीर्ष पर थे, जिसके लिए कप्तान ने उनकी प्रशंसा की.