पटना: बाइक सवार को बचाने के दौरान नहर में पलटा विंगर, 12 की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Sat, 08 Feb 2020 11:10:03 AM IST

पटना: बाइक सवार को बचाने के दौरान नहर में पलटा विंगर, 12 की हालत गंभीर

- फ़ोटो

PATNA : पटना में बाइक सवार को बचाने के दौरान यात्रियों से भरी विंगर नहर में पलट गई, जिसमें विंगर सवार 12 लोग घायल हो गए. हादसा नौबतपुर के दरियापुर फरीदपुरा नहर रोड की है. 

बताया जाता है कि यात्रियों से भरी विंगर नौबतपुर के दरियापुर फरीदपुरा नहर रोड से जा रही थी, तभी एक बाइक सवार विंगर के सामने आ गया. 

बाइक सवार को सामने देख विंगर ड्राइवर ने उसे बचाने की कोशिश की, जिस दौरान विंगर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. जिसमें विंगर सवार 12 लोग घायल हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोग और पुलिस वाले पहुंचे. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से सबको पटना रेफर कर दिया गया है.