मुंगेर में ट्रक ने मारी कार में टक्कर, राजद नेता के बेटे सहित 2 की मौत, 1 घायल

मुंगेर में ट्रक ने मारी कार में टक्कर, राजद नेता के बेटे सहित 2 की मौत, 1 घायल

MUNGER : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. बीती रात दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स  गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत उसकी गंभीर बताई जा रही है. 

घटना जिले के रामनगर थाना इलाके के काली स्थान के पास की है, जहां शुक्रवार की देर रात ट्रक ने क्रेटा गाड़ी में पिछे से टक्कर मार दी, जिसमें क्रेटा सवार दो शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. एक मृतक और घायल शख्स राजद नेता का पुत्र बताया जा रहा है. 

मृतक की पहचान बांक पंचायत के विलास यादव, प्रशांत यादव के रुप में की गई है. जबकि गौरव गंभीर रुप से घायल है. मृतक प्रशांत यादव राजद के महासचिव मनोज कापड़ी का बेटा है जबकि घायल गौरव कुमार राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव का बेटा है. इस हादसे के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है.