मोतिहारी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Wed, 22 Jan 2020 12:14:59 PM IST

मोतिहारी में तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

- फ़ोटो

MOTIHARI : मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर जारी है, आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में लोग असमय मौत की मुंह में समा जा रहे हैं. ताजा हादसा मोतिहारी बेतिया NH 28 की है. जहां तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. 

हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी बेतिया NH 28 को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं. हंगामे की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मौके पर पहुंच पुलिस लोगों को समझा कर जाम खुलवाने की कोशिश में जुट गई है. 

बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक मोतिहारी से बेतिया की तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई.