1st Bihar Published by: AWNISH Updated Mon, 23 Dec 2019 08:34:32 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : मोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में लोग असमय मौत की मुंह में समा जा रहे हैं. ताजा मामला बंजरिया रेलवे गुमटी की है, जहां तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने कोचिंग से लौट रही छात्रा को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कोचिंग से क्लास करके घर लौट रही थी, तभी बंजरिया गुमटी के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया.
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने ट्रक जलाने का प्रयास भी किया. हालांकि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने में जुटी है. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.