1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sun, 12 Apr 2020 08:49:24 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया है.
घटना डुमरिया घाट थाना इलाके के धनगड़हा चौक की है. बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दो मजदूर गेंहू का बोझा लाने जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर सहित दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए.
आनन-फानन में आसपास के लोग सभी को अस्पताल ले गए पर ड्राइवर सहित एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH 28 को जाम कर दिया है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.