1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Mar 2020 12:17:11 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. तेज रफ्तार के कहर ने आज जिले में असमय एक मां-बेटी की जान ले ली. मामला जिले के NH 104 मधुबन के भेलवा गांव के पास की है.
जहां तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो मां-बेटी को रौंदते हुए आगे जाकर एक घर से टकरा कर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही मां-बेटी की मौत हो गई. वहीं स्कॉर्पियो ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया है.
घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.