पटना में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, आक्रोशित लोग सड़क जाम कर काट रहे बवाल

1st Bihar Published by: SUMIT KUMAR Updated Tue, 29 Oct 2019 01:47:34 PM IST

पटना में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, आक्रोशित लोग सड़क जाम कर काट रहे बवाल

- फ़ोटो

PATNA :  पटना से सटे बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना बिहटा रोड को जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. 

बताया जाता है कि एनएच 30 के देवकुली मोड़ के पास तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने बाइक सवार दो शख्स को रौंद दिया, जसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पाताल में भर्ती कराया है. मृतक की पहचान मनेर थाना के सुअरमरवा गांव के आकाश कुमार के रुप में की गई है. 

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास कर रही है. बिहटा में लगे जाम में सुबह से ही हजारों गाड़ियां फंसी हुई हैं।