PATNA : कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' कहने के बाद राजद सुप्रीमो एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. रालोजपा ने भी लालू यादव पर जबरदस्त हमला बोला है. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि लालू दलित विरोधी हैं और हमेशा से दलितों का अपमान करते रहे हैं. अभी उन्होंने कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिससे बिहार के दलित समाज में काफी आक्रोश है.
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि लालू यादव को अपने दलित विरोधी बयान को लेकर देश के दलितों से माफी मांगनी चाहिए. रालोजपा लालू यादव द्वारा भक्त चरण दास के लिए प्रयोग किए गए अपमानजनक शब्द की कड़ी निंदा करती है.
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि पहले भी कर्पूरी ठाकुर, राम सुंदर दास और रामविलास पासवान तक लालू यादव ने सभी नेताओं का अपमान किया है. लालू यादव कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कह कर उनका मज़ाक उड़ाते थे. देश के दूसरे अम्बेडकर रामविलास पासवान को कभी काला बिलार तो कभी मौसम वैज्ञानिक कह कर बार बार सार्वजनिक मंचों से उनका अपमान करते रहे और अब वर्तमान में जीतन राम मांझी और भक्त चरण दास के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. दलित विरोधी लालू यादव ने बिहार की राजनीति में दलितों को हमेशा बंधुआ मजदूर समझा और उनका अपमान करते रहे है.
रालोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि लालू यादव हमेशा दलित विरोधी रहे हैं और अभी भी हैं. जेल जाने से उनमें कोई बदलाव नहीं आया है. दलित विरोधी आचरण के कारण ही राजद लोकसभा चुनाव में शून्य पर आउट हो गई थी. इस उपचुनाव में भी राजद की करारी हार होगी. बिहार के जागरूक दलित मतदाता इस उपचुनाव में लालू यादव के अहंकार को चकनाचूर करेंगे.