RLJP ने केजरीवाल सरकार को बताया हिंदू विरोधी, श्रवण अग्रवाल बोले.. छठ के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Nov 2021 03:43:53 PM IST

RLJP ने केजरीवाल सरकार को बताया हिंदू विरोधी, श्रवण अग्रवाल बोले.. छठ के नाम पर राजनीति करना शर्मनाक

- फ़ोटो

PATNA : दिल्ली सरकार के आईटीओ घाट पर छठ पूजा करने से रोकने के आदेश की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने कड़ी निंदा की है. रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अगरवाल ने केजरीवाल सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर प्रतिबंध लगाकर अरविंद केजरीवाल ने करोड़ों बिहारियों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. लोक आस्था के महापर्व छठ के नाम पर राजनीति करना बहुत ही शर्मनाक है. दिल्ली सरकार बिहारियों के साथ दोहरा व्यवहार कर रही है. 


रालोजपा प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में लाखों छठ व्रती महिलाएं छठ पूजा करने के लिए इधर-उधर भटक रही हैं. लेकिन दिल्ली सरकार लोगों के लिए घाट का इंतजाम करने की बजाए उन्हें छठ पूजा करने से रोक रही है, जिससे बिहारवासियों में काफी रोष है. बिहार के लोग दिल्ली सरकार के इस कुकृत्य के लिए आम आदमी पार्टी को कभी माफ़ नहीं करेंगे. 


श्रवण अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए सवाल किया कि जब छठ पूजा के लिए कृत्रिम घाटों की व्यवस्था की जा सकती है तो यही पूजा यमुना तट पर नहीं क्यों नहीं की जा सकती, जहां पर बहता पानी है. उन्होंने कहा कि नदी तट पर बहते पानी में खड़े होकर छठ पूजा करने की विधि है. उन्होंने कहा कि बिहारवासियों को यमुना घाट पर छठ पूजा से रोकना उनकी धार्मिक आस्था का हनन है, जिसका रालोजपा पुरजोर विरोध करती है.