आरके सिन्हा ने किया ‘टीका उत्सव’ का समर्थन, बोले.. जान है तो जहान है

आरके सिन्हा ने किया ‘टीका उत्सव’ का समर्थन, बोले.. जान है तो जहान है

PATNA : भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. पूरा देश एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफलड़ाई लड़ रहा है. इसी कड़ी में देश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. देश में टीकाकरण अभियान को गति तेज करने के लिए पीएम मोदी ने टीका उत्सव शुरू करने का आगाज किया है. देशभर में टीका उत्सव शुरू हो चुका है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. इस उत्सव का मकसद देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना है. वहीँ भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने भी टीका उत्सव का समर्थन किया है. 


आरके सिन्हा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह विशेषता है कि वे बड़ी-बड़ी चुनौतियों को भी अवसर में बदल देते हैं. कोरोना से जो लड़ाई भारत ने लड़ी है उसमें भारत ने विश्व के सारे देशों को पीछे छोड़ दिया है. आबादी के प्रतिशत के हिसाब से सबसे कम मौतें भारत में ही हुई है और आज दो-दो स्वदेशी टीका के साथ साढ़े दस करोड़ से ज्यादा लोगों को एक महीने के अन्दर वैक्सीन लगवाने का काम भी भारत ने ही किया है. 


उन्होंने कहा कि अब टीकाकरण को “उत्सव सप्ताह” के रूप में मनाने की प्रधानमंत्री की जो अपील है, उसका पूरे देश में स्वागत होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण होना चाहिए. अब यह बात अलग है कि विरोधी दल कुछ न कुछ इसमें मीनमेख निकालते ही रहते हैं. उनका काम ही है मीनमेख निकालना. लेकिन, उससे जनता को चिंता नहीं करनी चाहिए. जनता को तो अपनी जान को देखना चाहिए. यदि उनकी जान सुरक्षित है तभी कोई भी राजनीति है. जान ही नहीं है तो जहान कहां है.