जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का आरजेडी ने किया समर्थन

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का आरजेडी ने किया समर्थन

DESK:  सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव पेश किया. नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से पेश किए गए इस प्रस्ताव का आरजेडी ने भी समर्थन किया है. आरेजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव का समर्थन करती है. इस दौरान उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए पंडित नेहरु को जिम्मेदार ठहराए जाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. मनोज झा ने कहा कि हर चीज के लिए नेहरु को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.