आरजेडी उम्मीदवार रणविजय साहू ने किया नामांकन, बोले- जनता इसबार बदलाव चाहती है

आरजेडी उम्मीदवार रणविजय साहू ने किया नामांकन, बोले- जनता इसबार बदलाव चाहती है

SAMASTIPUR :  बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और तीसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा से आरजेडी ने पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 


आरजेडी उम्मीदवार और व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने अपने नामांकन के बाद कहा कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है. नीतीश सरकार के कामकाज के तरीके और उनके पल्टीमार नीति से लोग ऊब चुके हैं.  इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है.


उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवा बेरोजगार को जो बिहार के विकास का रोडमैप दिखाया है उसे जनता तहेदिल से स्वीकार कर रही है. खासकर मोरवा में जेडीयू विधायक के रहते कुछ भी काम नही हुआ है. उन्हें इस चुनाव में जनता पूरी तरह नकार रही है.