PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण राष्ट्रीय जनता दल से अपनी पार्टी से 22 नेताओं को बाहर निकाल दिया. रविवार को इन नेताओं के ऊपर कार्रवाई करते हुए पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर इनके ऊपर कार्रवाई की गई है.
बक्सर, बांका और पश्चिमी चंपारण के जिलाध्यक्षों के अनुशंसा के आधार पर इन नेताओं को राजद से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. बक्सर जिले के 8, पश्चिमी चंपारण जिले के 8 और बांका जिले के 6 नेताओं को पार्टी से निकाला गया है. इन सभी के खिलाफ पार्टी के विरोध में काम करने का आरोप है. इनमें से कई नेता पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ में चुनाव लड़ रहे हैं.