RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी : लालू यादव पहुंचे होटल मौर्या, तेज-तेजस्वी के अलावे मीसा भी साथ

RJD राष्ट्रीय कार्यकारिणी : लालू यादव पहुंचे होटल मौर्या, तेज-तेजस्वी के अलावे मीसा भी साथ

PATNA : आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना के होटल मौर्या पहुंच चुके हैं. लालू यादव के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव होटल मौर्य पहुंचे तकरीबन 15 मिनट बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ एक गाड़ी पर बैठकर होटल मौर्या पहुंचे हैं.


लालू यादव के होटल मौर्या पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. अब थोड़ी देर बाद लालू यादव राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शुभारंभ करेंगे. उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा करने वाली है. पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला किया जाएगा.


बिहार में आगामी सियासी रणनीति को लेकर लालू यादव किस तरह का एलान करते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी. लालू यादव और लंबे अरसे बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हो रहे हैं. और इस दौरान अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समर्थकों से लालू क्या आह्वान करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.