RJD नेताओं की नाराजगी को खारिज कर बोले जगदानंद, 23 फरवरी से पार्टी बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करेगी

RJD नेताओं की नाराजगी को खारिज कर बोले जगदानंद, 23 फरवरी से पार्टी बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करेगी

PATNA : आरजेडी के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ऐलान किया है कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. जगदानंद सिंह ने कहा है कि पार्टी 23 फरवरी से राज्य भर में बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करने जा रही है. जिसके लिए एक पूरी रूपरेखा तय कर ली गई है. जगदानंद सिंह ने पार्टी के अंदर प्रदेश पदाधिकारियों के चयन पर नाराजगी की बात को भी खारिज किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जिन लोगों को पार्टी में कोई भूमिका नहीं मिली है. वह भी आरजेडी के ही अंग है. 


लालू यादव के समधी और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की नाराजगी पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी नाराजगी व्यक्तिगत हो सकती है. पार्टी में कई ऐसे विधायक हैं जो व्यक्तिगत कारणों से पार्टी लाइन से अलग हैं. महेश्वर यादव पहले से ही पार्टी से अलग लाइन लेकर चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें चंद्रिका राय के मुद्दे पर कुछ भी नहीं कहना है.

जगदानंद सिंह ने कहा है कि आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है और नौजवानों के मुद्दे को लेकर हम बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि देश के सामने किसानों और युवाओं की समस्या सबसे बड़ी है. लिहाजा अब बिहार में विधानसभा चुनाव होने तक यात्रा का सिलसिला जारी रहेगा.