आरजेडी नेता रितु जायसवाल और उनके पति पर मारपीट का आरोप, सोनबरसा बीडीओ के इस आरोप को रितु ने बताया गलत

आरजेडी नेता रितु जायसवाल और उनके पति पर मारपीट का आरोप, सोनबरसा बीडीओ के इस आरोप को रितु ने बताया गलत

DESK: 8 दिसंबर को पंचायत चुनाव के 10वें चरण का मतदान होने है। आरजेडी नेता रितु जायसवाल के पति अरुण कुमार भी मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं। सोनबरसा बीडीओ ओम प्रकाश ने रितु जायसवाल, उनके पति अरुण कुमार और 10 अन्य लोगों पर पॉकेट से पैसे छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों को आरजेडी नेता रितु जायसवाल गलत बता रही हैं। 


रितु जायसवाल का कहना है कि सच्चाई के लिए आवाज उठाने का इनाम मुझे सरकार ने दिया है। पूरे प्रशासन और सत्ताधारी लोगों ने मिलकर यह गलत आरोप उन पर और उनके पति पर लगाया है। रितु जायसवाल ने इसं संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।


आरजेडी नेता रितु जायसवाल का कहना है कि उनके पति और उन पर नॉन बेलेबल धाराएं लगाई गयी है। सत्ताधारी लोगों और जिला प्रशासन की पूरी रणनीति है कि किसी तरह इन्हें चुनाव जीतने मत दो और वोटिंग से पहले इन्हें गिरफ्तार कर लो। 


रितु जायसवाल ने कहा कि सोनबरसा बीडीओ ओम प्रकाश को मेरे द्वारा पहले भी गरीबों के राशन खाने को लेकर आरोपित किया गया था। सत्ताधारी लोगों के साथ मिलकर साजिश रचते रहने का मैंने साक्ष्यों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग को पहले भी शिकायत कर दिया था। ऐसी कौन सी काबिलियत है कि ये व्यक्ति 6 साल से एक ही जिले में पदस्थापित हैं। 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए रितु जायसवाल लिखती है कि इस वीडियो को आप भी देखिए आप ही तय कीजिये कि कहां इस व्यक्ति को मारा पीटा गया है और कहां इनके पैसे छीने गए है। इस आदमी के चेहरे की कुटिलता से भरी हंसी देखिए। सत्य और न्याय के रास्ते पर हमेशा चलते रहने की वजह से इन भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं की आंखों की किरकिरी बनी रहती हूं जिसका नतीजा मुझे आये दिन झेलना पड़ता है। अपने पोस्ट में रितु जायसवाल यह कहती है कि और भी वीडियोज और एफआईआर की कॉपी अगले पोस्ट्स में साझा कर रही हूं।