BUXAR : इस वक्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं में विधि- व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर के छात्र राजद के डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव की नियाजिपुर कोईलवर तटबांध पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
इधर, दीपक यादव के मर्डर के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी काफी गुस्से में हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर पुलिसिया कार्रवाई और विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं. तेज प्रताप ने FIR दर्ज कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा है- तथाकथित सुशासन ने हमारे पार्टी के एक और मजबूत सिपाही को निगल लिया. बक्सर ज़िला छात्र राजद डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव जी को नियाजिपुर कोईलवर तटबांध पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया. काफी मशक्कत के बाद सेमरी थाना ने F.I.R लिया है, निष्पक्ष जाँच की माँग करता हूँ.