बिहार में सीएम पद के लिए है ‘नो वेकैंसी’,आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा- तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार

बिहार में सीएम पद के लिए है ‘नो वेकैंसी’,आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा- तेजस्वी ही होंगे महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार

PATNA: बिहार में एक कहावत है कि ‘चावल का पता नहीं लेकिन थालियों में सबकी हिस्सेदारी बराबर’. कुछ यही हाल अभी महागठबंधन में सीएम पद को लेकर है. ना गठबंधन का पता है, ना सीटों की हिस्सेदारी तय है लेकिन गठबंधन के सभी दल अपने अपने नेताओं का सीएम जरुर बना रहे हैं. अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव इन दिनों बिना बात के भी रोजाना मीडिया के सामने रुबरु हो रहे हैं. कभी राज्य सरकार पर किसी मुद्दे को लेकर हमला तो कभी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से जीतन राम मांझी को सीएम का उम्मीदवार बताकर. हां ये बात अलग है कि गठबंधन के कोई नेता पप्पू यादव और मांझी की बात से सहमत नहीं हैं. अभी पिछले दिनों की ही बात है जब आधी रात पप्पू यादव का मांझी के प्रति राजनीतिक प्रेम इतना जागा कि वो चल पड़े उनसे मिलने. अब न जाने उन दोनों नेताओं के बीच क्या राजनीतिक खिचड़ी पकी कि, अगले ही दिन पप्पू यादव ने उन्हें सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया और उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन देने की बात कही. अब पप्पू यादव की इस बात पर गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने सीएम पद के लिए नो वेकैंसी का बोर्ड लगा दिया. आरजेडी नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम पद के लिए महागठबंधन में तो बस एक ही उम्मीदवार है और वो हैं तेजस्वी यादव. भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी को छोड़कर कोई भी महागठबंधन में दूसरा सीएम पद का उम्मीदवार नहीं है. उधर कांग्रेस की इस मामले में अलग राय है. पार्टी नेता कह रहे हैं कि वो तेजस्वी को महागठबंधन का नेता नहीं मानते और इसका फैसला चुनाव के बाद ही होगा. इस मामले में पार्टी के कई नेता अपनी राय दे चुके हैं. अब ऐसे में कौन सीएम बनेगा, महागठबंध की जीत होगी या नहीं, ये सभी सवाल भविष्य के भंवर में हैं लेकिन इस बीच महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी पार्टी नेताओं को सीएम जरुर बना रहे हैं. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट