Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं
1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Oct 2020 07:17:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अगर इस दफे RJD की सरकार बन गयी तो कश्मीर के आतंकी भी बिहार आकर ही पनाह लेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ऐसा ही बयान दिया है. नित्यानंद राय के इस बयान के बाद सूबे की सियासत गर्म हो उठी है.
नित्यानंद राय का विवादास्पद बयान
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कल अपने गृह जिला वैशाली में जेडीयू उम्मीदवार उमेश कुशवाहा का नामांकन कराने गये थे. नामांकन के बाद सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा “बिहार में अगर सरकार आरजेडी की बनेगी तो कश्मीर से जिस आतंकवादी का हम सफाया कर रहे हैं वह आकर बिहार की धरती पर पनाह ले लेगा.”
देश के गृह राज्य मंत्री का ये बयान चौंकाने वाला था. लेकिन नित्यानंद राय यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा “हम ऐसा होने नहीं देंगे क्योंकि प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपा है. हम आतंकवादी को आने नहीं देंगे लेकिन आरजेडी का मंसूबा यही रहेगा कि किसी प्रकार का समझौता कर ले. सत्ता की इतनी लोलुपता है.”
2015 में पाकिस्तान, 2020 में कश्मीर
बिहार के लोग 2015 के विधानसभा चुनाव और चुनाव के दौरान बीजेपी के बयानों को भूले नहीं हैं. 2015 के चुनाव में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि अगर बिहार में नीतीश-लालू की जोड़ी चुनाव जीत गयी तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे. इस बयान पर भारी सियासी विवाद मचा था. हालांकि पाकिस्तान का मुद्दा बीजेपी को जीत नहीं दिला पाया था.
सवाल ये उठ रहा है कि क्या बीजेपी 2020 में पाकिस्तान की तरह ही कश्मीर को चुनाव में लेकर आ रही है. नित्यानंद राय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री होने के साथ साथ आलाकमान के सबसे पसंदीदा नेता माने जाते हैं.
उधर इस मसले पर जेडीयू ने चुप्पी साध ली है. हमने कई जेडीयू नेताओं से बात की लेकिन उन्होंने नित्यानंद राय का ऐसा बयान सुनने की बात से ही इंकार कर दिया. लेकिन आरजेडी ने कड़ा विरोध जताया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं का मानसिक दिवालियापन हद को पार कर गया है. जनता उन्हें उसी तरह से सबक सिखायेगी जैसा 2015 में सिखाया था. मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव आयोग से नित्यानंद राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.