PATNA : आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के होटल मौर्य में शुरू हो गई है. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कार्यकारिणी का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उनके साथ छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे हैं. होटल मौर्य में जो मुख्य मंच बनाया गया है उसमें पहली कतार लालू यादव की दाहिनी तरफ तेजस्वी यादव और बाएं हाथ में मीसा भारती बैठे हैं. जबकि तेजस्वी यादव और ठीक बगल में तेज प्रताप यादव वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी बैठे हैं.
आरजेडी के अन्य प्रमुख नेता जो पहली कतार में बैठे हैं, उनमें पूर्व मंत्री कांति सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री रमई राम, उदय नारायण चौधरी, अशफाक करीम शामिल है. हालांकि पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. मनोज झा संसद का सत्र होने के कारण राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही में वह शामिल हो रहे हैं.
लालू यादव के होटल मौर्या पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. लोकगीत के साथ लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की शुरुआत की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जब भी कोई कार्यक्रम करते हैं तो वह लोकगीतों का लुफ्त उठाते हैं और लंबे समय बाद एक बार फिर से पटना लौटे लालू प्रसाद यादव कार्यकारिणी की बैठक में शामिल कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. पूजन के बाद अंदर लोक संगीत का कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें लालू प्रसाद यादव लोकप्रिय भोजपुरी गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
बता दें इस बैठक में उनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी आज कई महत्वपूर्ण एजेंडा पर चर्चा करने वाली है. पार्टी में संगठनात्मक चुनाव की रूपरेखा तय करने के साथ-साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी फैसला किया जाएगा.