RJD के फैसले से तिलमिलाई कांग्रेस का बड़ा आरोप, तेजस्वी मनमानी कर BJP को मदद पहुंचा रहे

RJD के फैसले से तिलमिलाई कांग्रेस का बड़ा आरोप, तेजस्वी मनमानी कर BJP को मदद पहुंचा रहे

PATNA : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया. कांग्रेस के लिए कुशेश्वरस्थान सीट नहीं छोड़े जाने के बाद अब पार्टी के नेता तिलमिलाए हुए हैं. कांग्रेस के नेताओं की तरफ से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है और अब कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खां ने तेजस्वी यादव पर सबसे बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि तेजस्वी यादव मनमानी कर रहे हैं. बिहार में महागठबंधन अब टूट चुका है और आरजेडी की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं.


कांग्रेस विधायक ने कहा है कि तेजस्वी यादव की तरफ से मनमानी हो रही है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं से बातचीत किए बगैर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. आरजेडी बीजेपी के खिलाफ वैचारिक लड़ाई में भागीदार रही है. लेकिन अब कहीं ना कहीं उसे समर्थन देने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी. गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जा रहा है. 


कांग्रेस विधायक ने कहा कि राजद ने जो फैसला किया है वह बिलकुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जब कम्युनिकेशन गैप की वजह से हुआ है. राजद के अंदर जो परिवार के लोगों के बीच ही लड़ाई चल रही है. ये उसका ही फ्रस्टेशन हो सकता है.


बता दें कि बिहार में दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले महागठबंधन में घमासान मच गया है. राजद पर भड़की कांग्रेस ने भी अब दोनों सीटों पर उम्दमीवार उतारने का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने राजद को अल्टीमेटम भी दे दिया है कि अगर आरजेडी 24 घंटे के अन्दर अपने कुशेश्वरस्थान सीट से अपने उम्मीदवार का नाम वापस नहीं लेती है तो कल ही कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी. कांग्रेस ने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जिसको देखते हुए अब पार्टी दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी. बिहार कांग्रेस में इस बात पर सहमती बन गई है. इसका प्रस्ताव दिल्ली में आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भेजा जा चुका है. पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.