एयरपोर्ट पर इन VIPs को मिलती है खास सुविधा, इन शख्सियतों को एयरपोर्ट तक कार से जाने की इजाजत Bihar News: नीतीश सरकार ने कर दिया मासिक भत्ते का बड़ा एलान, सीधा बैंक अकाउंट में आएगा इतना पैसा,जाने... कटिहार में टला बड़ा नाव हादसा, मसीहा बनकर आए मछुआरों ने 34 लोगों की बचाई जान होली खेलने के बहाने भईया के साली की मांग में भर दिया सिन्दूर, ग्रामीणों ने पकड़कर करवाई मंदिर में शादी Human Behaviour: कुछ मिनट में पहचानें इंसान की नियत ...इन संकेतों पर दे ध्यान बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या मुंगेर में पुलिस पर हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, 28 नामजद आरोपियों में 24 गिरफ्तार, 3 महिलाएं शामिल Lifestyle : लंबी दाढ़ी रखने वाले हो जाएं सावधान, अच्छा दिखने के चक्कर में भुगतने पड़ सकते हैं ये 7 गंभीर परिणाम Bihar News: बिहार का पहला गोबर गैस प्लांट बंद... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन नीतीश की लाचारी से डिरेल हुई JDU? उमेश कुशवाहा के खास ने कई शहरों के हिन्दू नामाकरण का ऐलान किया, पत्नी के हंगामे से चर्चा में आये थे
12-Jan-2020 07:52 PM
Muzaffarpur/Darbhanga/Samastipur: राजद में मचे अंदरुनी घमासान के बीच जनअधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है । उन्होनें कहा कि आरजेडी यदि रघुवंश प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान ले तो हम सब सपोर्ट को तैयार हैं।वहीं पप्पू यादव ने समस्तीपुर में कहा कि मुझे बिहारी होने पर शर्म आती है। दीपिका पादुकोण और प्रियंका गांधी पर अश्लील कमेंट करने वाले बीजेपी के लोग दूसरी लड़कियों के साथ क्या करेंगे।
पप्पू यादव राजद की अंदरुनी लड़ाई में कूद पड़े हैं। पप्पू यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कलह में अपना पासा फेंका है। उन्होनें कहा कि अगर राजद रघुवंश बाबू को मुख्यमंत्री का दावेदार मान ले तो हम सब सपोर्ट को तैयार हैं। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेटर लिखा है जिसमें उन्होनें जगदानंद सिंह के नेतृत्व पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए लिखा है कि विधानसभा चुनाव के अब मात्र तीन सौ दिन बचे हैं। किंतु आरजेडी के पदाधिकारियों का चयन अभी तक नहीं हो सका है। इसके चलते आंदोलन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने लिखा है कि संगठनात्मक चुनाव के महीना भर से ज्यादा बीत गया, किंतु पार्टी की कमेटियां नहीं बनी हैं। रघुवंश ने सलाह दी है कि संगठन को जल्द से जल्द खड़ा करके ज्वलंत समस्याओं पर आंदोलन शुरू करने की जरूरत है।
वहीं पप्पू यादव ने फिऱ एक बार नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि ये नीतीश कुमार तो कोई करमे का नहीं है बैलगोबना सब है। बिहार में अपराध चरम पर है और नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा लेकर घूम रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि हर जिले में हत्या अपहरण लूट बलात्कार हो रहा है आंकड़े खुद केन्द्र सरकार बता रही है। इधऱ नीतीश कुमार करोड़ों रूपया मानव श्रृंखला पर बहा रहे हैं।उन्होंने कहा कि 19 के मानव श्रृंखला का जाप क्या हर लोग विरोध करेंगे।उन्होंने कहा कि नीतीश का विकास मॉडल बकवास है। 15 साल राज कर लिए लेकिन कोई एक अच्छा स्कूल या अस्पताल दिखा दीजिए वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पांच साल में ही स्कूलों और अस्पतालों की सूरत बदल दी।
बता दें कि जन अधिकार पार्टी( लोकतांत्रिक) सुप्रीमो पप्पू यादव सीएए-एनआरसी के खिलाफ लगातार बिहार-झाऱंखंड का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज पार्टी की तरफ से आयोजित जनवेदना यात्रा में वे दरभंगा के बेनीपुर पहुंचे।वहीं इसके पहले मुजफ्फर के गायघाट के केवटसा में पार्टी नेता मंदीप सिंह के घर एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। वहीं आखिरी में पप्पू यादव ने समस्तीपुर में भी जनसभा की।