PATNA : रीतलाल यादव पटना के दानापुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी की ओर से भी रीतलाल यादव को टिकट देने की बात चल रही है. अंधेरे में आकर रीतलाल यादव ने राबड़ी आवास में तेजस्वी से बातचीत की है. सोमवार देर रात को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने के बाद गुपचुप तरीके से रीतलाल यादव राबड़ी आवास से बाहर निकल गए.
विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है. देर रात तक तेजस्वी ने अपने नेताओं से कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर बातचीत की. इस मीटिंग से निकलने के बाद लालू के हनुमान कहे जाने वाले राजद विधायक भोला यादव ने भी कहा कि "संभावना है कि इरीतलाल यादव को पार्टी टिकट दे." भोला यादव के निकलते ही कुछ ही देर बाद रीतलाल यादव की गाड़ी राबड़ी आवास पहुंची और कुछ ही क्षणों के बाद रीतलाल यादव तेजस्वी से मिलकत कर अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए.
राबड़ी आवास से बाहर निकलते ही मीडियाकर्मियों ने रीतलाल यादव से बात करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान रीतलाल यादव ने मीडिया से दूरी बना ली और कैमरे के सामने बिना कुछ बोले गाड़ी में बैठकर निकल गए. हालांकि आरजेडी सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसबार रीतलाल यादव की पत्नी को भी टिकट दे सकती है. सोमवार शाम तक इसकी चर्चा थी कि रीतलाल की पत्नी को आरजेडी सिंबल दे सकती है.
सियासी गलियारे में चर्चा है कि बाहुबली एमएलसी रीतलाल यादव के ऊपर दानापुर में राजद दाव लगा रही है. राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से इस लाल यादव को टिकट देने की पूरी तैयारी कर ली गई है हालांकि राजद की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी इसका एलान नहीं हुआ है. आपको बता दें कि रीतलाल यादव ने जेल से बाहर निकलते ही अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी थी और उन्होंने कहा था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.