नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ RJD का हल्ला बोल, धरने पर बैठे महागठबंधन के नेता

नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ RJD का हल्ला बोल, धरने पर बैठे महागठबंधन के नेता

PATNA: लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के खिलाफ आरजेडी सड़क पर उतर गई है. नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ आरजेडी धरना-प्रदर्शन कर रही है. आरजेडी के इस धरने को महागठबंधन में शामिल पार्टियों ने भी समर्थन दिया है. 


गांधी मैदान के गेट संख्या 12 पर महागठबंधन के नेता धरना दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई नेता धरने पर बैठ गये हैं. धरना दे रहे नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. तेजस्वी यादव ने लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर कड़ी आपत्ति जताई है.


वहीं नागरिकता संशोधन बिल को जेडीयू का समर्थन मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार की करतूत पर गांधी जी और लोहिया जी की आत्मा रो रही है. उन्होंने कहा कि जो देश को तोड़ना चाहते हैं, जो देश में जहर फैलाना चाहते हैं उनके खिलाफ मजबूती से लड़ने की जरूरत है. नीतीश कुमार पर अटैक करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पलटीमार हैं. बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आज देश को और संविधान को बचाने की जरूरत है.