राजद का बड़ा हमला.. बिहार के गृहमंत्री से सीख लें अमित शाह

राजद का बड़ा हमला.. बिहार के गृहमंत्री से सीख लें अमित शाह

PATNA : बिहार में शराबबंदी है, इसको रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. बावजूद इसके शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. शराबबंदी के बाद भी घरों में होम डिलीवरी होती है. इसको रोकने के लिए सरकार अब नया तरीका अपनाएगी.  


घरों में होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाजों की निगरानी अब ड्रोन से होगी. उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इसके लिए निविदा जारी कर दी गई है. जल्दी ही जिलों को उनकी मांग पर ड्रोन उपलब्ध करा दिया जाएगा. 


यह खबर मीडिया में आते ही राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश सरकार पर हमला बोल दिया. साथ ही अमित शाह को भी कह दिया कि उन्हें बिहार के गृहमंत्री से सीखना चाहिए. शिवानंद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि देश के गृहमंत्री को बिहार के गृहमंत्री से सबक लेनी चाहिए. 


जिस प्रकार बिहार में अवैध रूप से शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए मंत्री जी भांति भांति के उपाय कर रहे हैं, अगर भारत सरकार के गृहमंत्री जी देश की सीमाओं पर इन उपायों का अनुसरण करें तो बाहर से प्रायोजित आतंकवादी घटनाओं पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है.