राजद का बड़ा आरोप- बालू माफिया से मिली हुई है सरकार

राजद का बड़ा आरोप- बालू माफिया से मिली हुई है सरकार

PATNA : बिहार में सरकार एक ओर बालू माफियाओं पर नकेल कस रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की पार्टी के नेता और मंत्री अवैध बालू खनन एवं परिचालन संबंधित अनेकों मामलों में नामजद आरोपी का जन्मदिन पार्टी मना रहे हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.


राजद के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. जिसमें बालू कारोबारी के बेटे की बर्थडे पार्टी में जेडीयू और बीजेपी के नेता शामिल हुए हैं. राजद ने लिखा है कि अवैध बालू खनन एवं परिचालन संबंधित अनेकों मामलों में नामजद माफिया की जन्मदिन पार्टी में CM के करीबी JDU संसदीय दल के अध्यक्ष, सरकार के कई मंत्री, सत्ताधारी MLA/MLC एक दूसरे का झूठा केक खा-खाकर, अवैध खनन में अपनी हिस्सेदारी और माफ़ियागिरी का सबूत पेश कर रहे है. माफ़िया सरकार जवाब दे.


बता दें कि हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजन जीवन कुमार की शहर के एक नामी होटल में आयोजित बर्थडे पार्टी में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा. जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और कई अन्य नेता शामिल हुए. 


जीवन कुमार के पिता बालू का कारोबार करने वाली ब्रोडसन कंपनी में पांच फीसदी के शेयरधारक हैं. जीवन की पत्नी ज्योति सोनी पटना जिला परिषद की अध्यक्ष हैं. बता दें कि बिहार में बालू चोरी के आरोप में ब्रॉडसन कंपनी के खिलाफ खान निरीक्षक ने बिहटा थाने में केस दर्ज कराया था.