BIG BREAKING: कल पटना में ऋतिक रोशन

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 17 Jul 2019 10:29:50 AM IST

BIG BREAKING: कल पटना में ऋतिक रोशन

- फ़ोटो

PATNA: सुपर स्टार ऋतिक रोशन कल पटना पहुंच रहे हैं. वे अपनी फिल्म सुपर 30 का प्रमोशन करने पटना आ रहे हैं. हालांकि उनके दौरे को अब तक गुप्त रखा गया है. लेकिन FIRST BIHAR आपको सबसे पहले ये जानकारी दे रहा है. कल सुबह पहुंचेंगे ऋतिक FIRST BIHAR को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋतिक रोशन कल सुबह पटना पहुंचेंगे. अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक वे एयरपोर्ट से सीधे पटना के एक होटल में जायेंगे. होटल पहुंचने के कुछ देर बाद वे मीडिया से बात करेंगे. कल ही वे पटना से वापस मुंबई रवाना हो जायेंगे. इस दौरान वे सुपर 30 के संस्थापक आनंद के घर भी जा सकते हैं लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है. ऋतिक के पटना दौरे में आनंद कुमार भी उनके साथ रहेंगे. बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पायी है सुपर 30 ऋतिक की फिल्म सुपर 30 अब तक बहुत अच्छी कमाई नहीं कर पायी है. फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के बाद के तीन दिनों में फिल्म ने देश में तकरीबन 50 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है. ये कबीर सिंह जैसी फिल्मों से कम है. लिहाजा प्रमोशन पर और जोर लगाया गया है. बिहार पर आधारित फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म ने सूबे में अच्छा बिजनेस नहीं किया है. ऋतिक के पटना आने के बाद कमाई बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. हालांकि फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए हैं. जानकार कह रहे हैं कि फिल्म में हकीकत से ज्यादा फसाना है. सच्चाई से ज्यादा इसमें फिल्मी कहानियां ठूंसी गयी हैं.