रिम्स में फिर सजा लालू का दरबार, वीडियो वायरल होने के बाद जेल मैनुअल पर उठे सवाल

रिम्स में फिर सजा लालू का दरबार, वीडियो वायरल होने के बाद जेल मैनुअल पर उठे सवाल

RANCHI : डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद एक बार फिर जेल कस्टडी में हैं. लालू यादव की बीमारियों को देखते हुए उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया है लेकिन रिम्स के पेइंग वार्ड में मौजूद लालू का दरबार एक बार फिर से सजने लगा है. दरअसल, जेल मैनुअल की परवाह किए बगैर उनकी पार्टी के नेता और करीबी लगातार लालू यादव से मुलाकात कर रहे हैं. लालू यादव से मुलाकात के लिए जेल प्रशासन से मंजूरी मिलना जरूरी है लेकिन रिम्स में सजे लालू के दरबार का वीडियो सामने आने के बाद अब एक बार फिर जेल प्रशासन के ऊपर सवाल खड़े होने लाजमी है.


दरअसल, रिम्स के पेइंग वार्ड में मौजूद लालू यादव से लगातार नेता मुलाकात कर रहे हैं. आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रहे अभय सिंह का मुलाकात वाला वीडियो सामने आया है. इसके अलावा गोड्डा से विधायक रह चुके संजय यादव भी लालू से मुलाकात करने उनके पेइंग वार्ड में जाते नजर आ रहे हैं. 


लालू यादव के साथ वार्ड में उनका सेवादार लक्ष्मण भी नजर आ रहा है. लालू यादव के साथ इनकी मौजूदगी वाला वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. और इसके साथ ही एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या लालू को हेमंत शासन में स्पेशल ट्रीटमेंट मिल रहा है.


आपको बता दें कि इसके पहले भी लालू यादव के ऊपर जेल मैनुअल के उल्लंघन का आरोप लगा था. तब जेल प्रशासन को कोर्ट के सामने जवाब देना पड़ा था. इस मामले में जेल प्रशासन और रिम्स प्रशासन ने कोर्ट के अंदर माफी भी मांगी थी. लेकिन एक बार फिर जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके बाद इस मामले में कोर्ट कड़ा रुख अख्तियार कर सकता है. रांची की सीबीआई कोर्ट 21 फरवरी को लालू यादव के खिलाफ सजा सुनाने वाली है लेकिन उसके पहले जेल मैनुअल का उल्लंघन अगर कोर्ट के संज्ञान में आता है तो आरजेडी सुप्रीमो की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.