RANCHI : झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही चला जा रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गयी है। वहीं रांची के रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया। इस बीच रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
रांची के कोकर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी। न्यूरो सर्जरी विभाग में मरीज का इलाज चल रहा था। पहले ये मरीज मेडिका में भर्ती था बाद में उसे रिम्स में शिफ्ट कर दिया गया था। मरीज की मौत के बाद न्यूरो सर्जरी विभाग के एक यूनिट पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। जिसके बाद वार्ड को सील कर दिया गया है।
कोरोना पॉजिटिव शख्स जिसकी मौत हुई है इस मामले में प्रशासन और मेडिका हॉस्पिटल की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रिम्स में भर्ती मरीज के परिजनों ने रिटायर्ड फौजी की रिपोर्ट छुपायी थी। इस मरीज के संपर्क को भी ट्रेस नहीं किया गया। जबकि इससे पहले कोकर के भाभा नगर इलाके में 3 जून को कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।