DESK : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बाकी बचा खेल आज यानी बुधवार को पूरा किया जाएगा। बारिश की वजह से मंगलवार को मैच पूरा नहीं हो सका था लिहाजा रिजर्व डे पर बाकी का खेल पूरा किया जाएगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए रिजर्व बैंक की साबित हुआ है। रिजर्व डे को लेकर टीम इंडिया के साथ जुड़ा इतिहास तो यही बता रहा है।
साल 1999 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत और इंग्लैंड के बीच मैच रिजर्व डे को ही पूरा हुआ था। तब यह मुकाबला लीग मैच का था। एजबेस्टन में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 233 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 73 रन बनाकर खेल रही थी तभी बारिश के कारण आगे का मैच रिजर्व डे की तरफ आगे बढ़ाना पड़ा। रिजर्व डे के दिन जब मैच पूरा हुआ तो इंग्लैंड की पूरी टीम महज 169 रनों पर ऑल आउट हो गई।