MUMBAI : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने घोषणा की है कि उसने कोरोना के इलाज के लिए देश का पहला डेडिकेटेड यानि खास अस्पताल बना दिया है. दो सप्ताह में ही 100 बेड का ये अस्पताल तैयार हो गया है. मुंबई की नगरपालिका BMC के सहयोग से रिलायंस फाउंडेशन ने ये अस्पताल बनाया है,
रिलायंस फाउंडेशन के इस अस्पताल में निगेटिव प्रेशर रूम मौजूद है जो कोरोना वायरस से दूसरों को संक्रमित होने से रोकेगा और इंफेक्शन के प्रसार पर रोक लगायेगा. अस्पताल के सभी बेड आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इसमें वेंटीलेटर, पेसमेकर, डायलिसिस मशीन से लेकर मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए अत्याधुनिक मशीनें शामिल हैं.
रिलायंस फाउंडेशन ने विदेशों से भारत लौटने वाले या स्थानीय संदिग्ध मरीजों के आइसोलेशन के लिए भी सुविधा देने की पेशकश की है. उनके तुरंत उपचा के साथ साथ दूसरी सुविधायें उपलब्ध कराने की पेशकश की गयी है. रिलायंस ने महाराष्ट्र के लोधीवाली में सभी सुविधायों से युक्त आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है.
रिलायंस की ओर से जारी बयान में कहा है कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए टेस्टिंग किट और दूसरे सामानों को बाहर के देशों से आयात किया जा रहा है. रिलायंस से जुडे डॉक्टर कोरोना वायरस के उपचार के लिए शोध करने में भी लगे हैं.
रिलायंस ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस रिटेल, Jio, रिलायंस लाइफ साइंसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 6 लाख सदस्य कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश वासियों की हर मदद करने को तैयार हैं.