RAXAUL: रक्सौल से बड़ी खबर आ रही है जहां विशाखापट्टनम से बीरगंज ड्राई पोर्ट जा रही मालगाड़ी का इंजन रक्सौल रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गया। जिसके कारण कई घंटे तक रेलवे फाटक बंद रहा और महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
रक्सौल -सीतामढ़ी रेल मार्ग पर मालगाड़ी रेलवे फाटक के पास पहुंची थी तभी पटरी से उतर गई जिसके कारण रेलखंड पर भी आवागमन बाधित हो गया। इंजन को पटरी पर लाने के लिए रेलवे के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ गयी।
बता दें की रक्सौल स्टेशन के पास ही बीरगंज ड्राई पोर्ट है जहां पर मालगाड़ी कंटेनर से सामान आता है वही इस रेलखंड के पास ही दिल्ली काठमाण्डू का मुख्य सड़क मार्ग है। फाटक बंद होने से रेलवे के साथ-साथ सड़क यातायात भी इस दौरान बाधित हो गया। सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई और इस रेलखंड पर भी आवागमन बाधित हो गया।