रक्सौल बॉर्डर से चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में कर रहा था प्रवेश

रक्सौल बॉर्डर से चीनी नागरिक गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में कर रहा था प्रवेश

RAXAUL: रक्सौल बॉर्डर से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। चीनी नागरिक की पहचान 57 वर्षीय फेंग जैनशान पिता फेंग जिन जियांग के रूप में हुई है जो नेपाल से रक्सौल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा था तभी एसएसबी और इमीग्रेशन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। डॉक्यूमेंट की जांच के लिए उसे इमीग्रेशन ऑफिस में लाया गया।


 जांच के दौरान उपरोक्त चीनी नागरिक के पास कोई पासपोर्ट एवं वीज़ा नहीं पाया गया, जबकि उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड का सॉफ्टकॉपी पाया गया। जिसका पासपोर्ट नंबर ईजे 0385551 दर्ज था। जो कि योनहसिंग शहर, वेशी कंट्री हेनान प्रोविंस, चीन का रहने वाला है। 


जानकारी के अनुसार दिनांक 28.02.2024 को काठमांडू से बीरगंज बस से आया और भारत के बॉर्डर का बाजार घूमने जा रहा था। उसी क्रम में नेपाल से भारत में बिना पासपोर्ट एवं वीज़ा के प्रवेश के दौरान पकड़ा गया। उपरोक्त चीनी नागरिक को बिना पासपोर्ट एवं वीज़ा के अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश करने के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्यवाही हेतु हरैया ओ.पी अंतर्गत रक्सौल पुलिस थाना को सुपुर्द किया गया है।